Story Of Narendra Modi In Hindi




self-confidenceनरेन्द्र मोदी के सफलता का कारण – Success Story Of Narendra Modi

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचयः- नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी हैं। उनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। उनके माता जी का नाम हीराबेन मोदी और पिता जी का नाम दामोदर दास मूलचंद है। नरेन्द्र मोदी का शादी जशोदाबेन मोदी से 1968 मे हुआ था। वर्तमान समय में नरेन्द्र मोदी सबसे चर्चित व्यक्ति है। उनके व्यक्तित्व का ही असर है जिसके वजह से वो आज भारत के प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) है। विश्व की निगाहें नरेन्द्र मोदी पर टिकी हुई है| नरेन्द्र मोदी भारत मे ज्यादातर लोगों के आदर्श बन गए है। उनके व्यक्तित्व का अनुशरण करके हम खुद भी अपने व्यक्तित्व को निखार सकते है हमारा चरित्र व व्यक्तित्व ही हमें सफल बनाता है|



आईये नरेन्द्र मोदी की सफलता का राज़ जानते है कि क्या है:- Success Mantra of Narendra Modi

1. आत्मविश्वास (self-confidence):-
Narendra Modi आत्मविश्वास के धनी है| वे मुसीबतों से डरते नहीं हैं। वे हमेशा उत्साहित व प्रेरित रहते है । जहाँ किसी भी प्रकार का डर नहीं होता है वहीँ आत्मविश्वास होता है |
2. मेहनत (Hardwork):-
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बहुत ज्यादा मेहनत करते है यही उनके सफलता का सबसे बड़ा राज है। वो चुनाव के समय केवल 3-4 घंटे ही सोते थे और जब वे प्रधानमंत्री बन गये तब भी वे 17-18 घंटे काम करते है| मेहनत करने से आदमी का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा परिश्रम से सफलता के सारे रास्ते खुलते है । नरेन्द्र मोदी की मेहनत ही है जिसके कारण एक चाय बेचने का काम करने वाला आज भारत का प्रधानमंत्री है |
3. सही समय पर उचित निर्णय (Right Decision at Right Time):-
नरेन्द्र मोदी अपना हरेक decision सही समय पर लेते है । Decision (फैसला) जितना महत्वपूर्ण होता है उसकी timing (समय) भी उतनी ही महत्वपूर्ण होता है । नरेन्द्र मोदी ने सभी देशों के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाकर सही समय पर सही decision लिये थे । Narendra Modi की सरकार के पहले बजट में ही इस बात पर जोर दिया गया कि सबसे पहले जो अधूरी योजनायें हैं पहले उनको पूरा किया जाये । वे हमेशा अपने सांसदों के साथ मीटिंग करते रहते है तथा सांसदो को ज्यादा से ज्यादा काम पर ध्यान देने, समय संसद में बिताने एंव फालतू बयानबाजी न करने की सलाह देते है|
4. पहनावा एंव व्यवहारकुशलता :-
Narendra Modi के पास बोलने की कला है तथा उनकी वाणी बुलंद है | मोदी जी जब जनता के सामने बोलते है तब वे जनता की ही बात करते है तथा तेज आवाज में बोलते है । तथा जब वे विदेशों के प्रमुखों से बातचीत करते है तो वे बड़े शांतिपूर्ण तरीके के साथ व आराम से बातचीत करते है|




Narendra Modi जहाँ भी जाते है वहीं के हो जाते है। वे जहाँ भी जाते है वहीं की बाते करते है, इसी लिए उस क्षेत्र के लोगों को Narendra Modi अपने लगते है।

Narendra Modi अपने पहनावे पर भी विशेष ध्यान रखते है इसीलिए वे स्टाइल आइकॉन बन गए है बाजार में उनके स्टाइल के कपड़ों का विशेष मांग है
5. आशावादी एंव सकारात्मक ( Positive And Optimistic Thinking):-
Narendra Modi आशावादी हैं तथा वे सकारात्मक सोच रखते है। वे काम को सकारात्मक सोच के साथ शुरू करते है एंव उसे पूरा करने के लिए अपना जी जान लगा देते है। Narendra Modi आलोचनाओं की परवाह नहीं करते है तथा आलोचनाओं का मुंह तोड़ जवाब देते है। वे जानते हैं कि आलोचना उनके लिए फायदेमंद हैं यदि आलोचनाओं में दम नहीं, तो बिना किसी खर्च के उनका प्रचार होता हैं।
6. परिवर्तन को अपनाते है (Adopting changes) :-
नरेन्द्र मोदी समझ गए थे कि देश की जनता विकास चाहती है न कि धर्म की राजनीति इसीलिए Narendra Modi अपने किसी भी रैली में धर्म सम्बन्धी बात नहीं किये और नारा दिये सबका साथ सबका विकास।
7. हमेशा भारत की बात करते है (Always talking about India ):-
नरेन्द्र मोदी अपनी पार्टी से ज्यादा भारत (India First) की बात करते है जो उन्हें अन्य किसी पार्टियों के नेताओं से अलग शाबित करता है । वे जानते है कि अगर हमारा देश मजबूत हुआ तो उनकी पार्टी स्वतः ही मजबूत हो जाएगी। लेकिन और पार्टियां इस बात को नहीं समझ सकी और उन्हें इसका खामियाजा उन्हे चुनाव में भुगतना पड़ा| Narendra Modi अपनी पार्टी को इस तरीके से पेश किया है कि जनता के सामने कोई विकल्प उनके पार्टी से अच्छा नहीं हैं।
9. सभी को साथ लेकर चलते हैः-
नरेन्द्र मोदी का यह नारा “सबका साथ, सबका विकास” (SABAKA SATH, SABAKA VIKAS) आज कल अमेरिका को भी पसंद आ रहा है। मोदी जी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते है। हमेशा यह देखने मे आया है कि जब नयी सरकार बनती है तो मंत्री के पद के लिए हमेशा कुछ न कुछ मतभेद देखने को मिलता है लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार में मंत्री पद के लिए आपस में कोई मतभेद नहीं है। नरेन्द्र मोदी की एक खासियत यह भी है की मतभेदों को बाहर आने से पहले ही वे उन्हें सुलझा देते है|
10. शारीरिक सक्षमता (Physical ability)
मोदी जी शकरीरिक रूप से फिट नेता है। वे इतनी मेहनत करने के बाद भी थके हुए नहीं लगते हैं। वे हमेशा ही आत्मविश्वा (Confidence) में रहते है तथा उनका energy level बना रहता हैं। यह उनके शारीरिक सक्षमता ही था कि वे एक दिन में 4-5 रैलियां करते थे।
11. अनुशासन (Discipline ) :-
Narendra Modi की जब से सरकार बनी है वे एक Professional CEO के तरह काम कर रहे है तथा अपने सांसदों की लगातार class ले रहे है। सांसदो को सख्त हिदायत देते है कि सभी सांसद, संसद की कार्यवाही में भाग लें एंव समय से संसद मे पहुंचे।
click this-सनी लियोन की जीवनी Sunny Leone ki kahani



Related Posts