What Is Bitcoin In Hindi




Bitkain-Kya-HaiBITKAIN KYA HAI ? Bitcoin कैसे कमा सकते है ?

Bitcoin क्या है , Bitcoin से कैसे कमा सकते है, Bitcoin की कीमत क्या है , Bitcoin से कैसे लेनदेन किया जाता है Bitcoin की किसने खोज की, और इन सब बातो की जानकारी आपको दिया जा रहा है। Bitcoin internet की एक मुद्रा है यह अन्य मुद्राओं जैसे डॉलर, रुपया आदि से बिल्कुल भिन्न है और विश्व के कई देशों में इन्टरनेट पर लेनदेन Bitcoin से किया जा रहा है। भारत में कम ही लोग अभी तक इस मुद्रा के बारे में जानते है और हमारे देश की सरकार अभी भी इसे अधिकारिक तौर पर मंजूरी नहीं दिया है फिर भी इस मुद्रा के माध्यम से हमारे देश के लोग लेनदेन करते है। आइये समझते है कि Bitcoin kys hai ? What is Bitcoin in hindi .
click this-



Bitcoin kya hai ? Bitcoin कैसे कमा सकते है:-

Bitcoin Internet की एक virtual currency है इसे सन् 2009 में एक व्यक्ति द्वारा Satoshi Nakamoto नाम का उपयोग करके बनाया गया था । Bitcoin एक digital currency है इसे न तो अपनी जेब में रखा जा सकता है न ही किसी बैंक में जमा किया जा सकता है । Bitcoin का लेनदेन केवल internet के माध्यम से ही किया जाता है तथा बिटकॉइन को जमा करने के लिए online wallet की जरुरत होता है। Bitcoin का उपयोग कोई भी आदमी कर सकता है Bitcoin एक points की तरह होती है जिसको हम अपने देश की currency के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते है।
एक Bitcoin का Price कितना है:-
Bitcoin की कीमत इसकी demond पर निर्भर करता है। वर्तमान में एक Bitcoin का value 2702.51 US Dollar यानि 173379/- Indian Rupee के आसपास है।
क्या Bitcoin Legally है:-
आप कहां स्थित हैं ,Bitcoin की वैधता उस पर निर्भर करती है। Bitcoin को जापान में भुगतान की एक औपचारिक तरीका के रूप में इस वर्ष वैध किया गया है। भारत में भी औपचारिक वैधता मिलने की उम्मीद है। अधिकांश देशों में, यह ग्रे ज़ोन में चल रहा है, जिसमें Bitcoin का अनुमोदन या आधिकारिक प्रतिबंध नहीं होता हैं।

Bitcoin की Value का निर्धारण कैसे होता है:-

Bitcoin एक ओपन सोर्स करेंसी है। यानी आधिकारक तौर पर इस करेंसी का कोई भी मालिक नहीं है। मांग और आपूर्ति पर Bitcoin की कीमत का निर्धारित होता है। Bitcoins के मांग में जब वृद्धि होती है तब कीमत भी बढता है और जब मांग कम होता है तब दाम कम हो जाता है। अभी तक Bitcoin का market अपेक्षाकृत छोटा है। बाजार मूल्य को नीचे या ऊपर करने के लिए, अधिक पैसे की जरुरत नहीं होती हैं।
click this




Bitcoin कैसे कमा सकते है :-
Bitcoin को कमाने के लिए कई तरीका है जिसमे से कुछ आपको बता रहा हूँ।
Websites पर काम करके Free Bitcoin कमइये
कुछ ऐसी Websites है जो आपसे कुछ टास्क करवाती है उसके बदले में आपको कुछ Satoshi दे देती है। इन टास्क में किसी विडियो को देखना , विज्ञापन देखना, लाइक करना, या किसी वेबसाइट पर जाना होता है उसके बदले में आपको बिटकॉइन की छोटी यूनिट Satoshi मिल जाता है जिसे आप अपने bitcoin wallet में ट्रान्सफर कर सकते है।ऐसी Websites में CoinWorker , BitVisitor, ,Bitfortip आदि मुख्य है।
Bitcoin Purchase करके Bitcoin कमा सकते है
आप Bitcoin सीधे खरीद सकते है।इसके लिए आपको पूरा कीमत एक साथ देना होगा। Bitcoin भी एक मुद्रा है जैसे 1 रूपया में 100 पैसा होता है। इसी तरह 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ Satoshi होते है। आप जितने Satoshi या बिटकॉइन खरीदेंगे उसके लिए आपको bitcoin का वर्तमान मूल्य देना होगा।
Bitcoins mining करके कमाए :

Bitcoin कमाने का एक और तरीका है उसे bitcoin mining कहते है। Bitcoin mining एक प्रक्रिया है जिससे नए बिटकॉन्स उत्पन्न होता हैं। Bitcoin mining के लिए कुछ चीजों की जरुरत होती है जैसे : एक computer High speed processer के साथ, electricity और internet. अब जानिये कि mining कैसे करते है ? जब कोई यूजर internet पर बिटकॉइन use करके online transaction करता है तो उसके payment को verify करना पड़ता है इस प्रक्रिया को Bitcoin mining कहा जाता है। Payment को verify करने के बदले में हमें कुछ commission मिलता है। यह लेनदेन का हिस्सा होता है जिसके फलस्वरूप हमें कुछ satoshi मिल जाता है। इस काम के लिए हमें अच्छी क्वालिटी के computer और High speed processer का जरुरत पड़ता है। इस तरह के computer का कीमत ज्यादा होता है।
Bitcoin का क्या फायदा है-

Bitcoin का सबसे बड़ा फायदा है payment करने की स्वतंत्रता – यह एक स्वतंत्र मुद्रा है और किसी बैंक के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है इसलिए यह तुरंत All World में किसी भी जगह भेजा जा सकता है। कितना भी पैसे भेजने या Receive करना संभव है। इसमें किसी भी प्रकार का बैंक का छुट्टी या कोई सीमा नहीं है। उपयोगकर्ताओं को अपने पैसे पर पूरा नियंत्रण रहता है।
Bitcoin के बहुत फायदा हैं जैसे कुछ लोग बिटकॉइन का रेट बढ़ जाने पर बेच देते है और अच्छा पैसा कमाते है। जिस प्रकार बिटकॉइन का प्रचलन बढ़ रहा है उम्मीद है कि सन 2020 तक एक बिटकॉइन का कीमत 5 लाख रूपये तक पहुच सकता है।
Bitcoin से लेनदेन करने पर कोई फीस नही है और यदि कोई उत्पाद या सेवा के लिए फीस लगता भी है तो बहुत कम होता है। Bitcoin से transaction करने पर Credit Card या Paypal की अपेक्षा बहुत कम Charges लगता है।

Bitcoin के क्या नुकसान है-

बिटकॉइन अभी पूर्णतया विकसित नहीं है। Bitcoin को आम लोगों के लिए आसान और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
अभी भी बहुत से लोग Bitcoin को नही जानते हैं और वे लोग बिटकॉइन से लेनदेन को स्वीकार नहीं करते है।
बिटकॉइन का एक नुक्सान और है कि इसका मूल्य स्थिर नही रहता।
click this- मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का तरीका



Related Posts