Padmawat Film Ki Kahani पद्मावत फिल्म की कहानी





Padmawat Film Ki Kahaniफिल्म मे रानी पद्मावती की शौर्य के बारे मे बताया गया है। इस फिल्म मे पद्मावती (दीपिका पादुकोन) सिंघल राज्य की राजकुमारी है। रानी पद्मावती की सुन्दरता की चर्चा पूरे देश मे होती है। संयोग से रानी पद्मावती का मुलाकात एक दिन राजा रतन सेन (शाहिद कपुर) से होती है और रतन सेन प्यार करने लगता हॆ। बाद मे पद्मावती (दीपिका पादुकोन) और रतन सेन (शाहिद कपीर) की शादी हो जाती है जबकी रतन सेन पहले से ही शादीशुदा है। सबकुछ ठीक ठाक चलता है। एक दिन पुरोहित राघव चेतन राज दरबार से निकाला जाता है। राजदरबार से निकाले जाने के बाद राघव चेतन दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी (रणबीर सिंह) से मिला और रानी पद्मावती के खुबशुरती का बयान अलाउद्दीन खिलजी (रणबीर सिंह) से किया। रानी पद्मावती को पाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी (रणबीर सिंह) ने मेवाड़ के तरफ कूच किया। मेवाड़ जाकर अलाउद्दीन खिलजी (रणबीर सिंह) धोखे से राजा महारावल रतन सेन को बंदी बना लिया। राजा रतन सेन को छोड़ने के बदले मे रानी पद्मावती का मांग किया। रानी पद्मावती के जगह ठेर सारी दासीयाँ बताकर डोलियों मे सैनिक और कहार के जगह भी सैनिक तथा डोली मे हथियार रखकर अलाउद्दीन खिलजी के पास गये। वहां जाकर हमला कर दिये। उसके बाद राजा रतन सेन (शाहिद कपुर) को छुड़ा लाये। क्रोधित होकर अलाउद्दीन खिलजी (रणबीर सिंह) ने राजा रतन सेन के किला को घेर लिया। किला के अन्दर का रासन खत्म होने पर वे लड़ने के लिए मजबूर हो गये। राजा रतन सेन भी मारे जाते है। रानी पद्मावती भी जौहर करने का फैसला लेती है।




पद्मावत फिल्म मे Director भंसाली ने बहुत मेहनत की है। वे रानी पद्मावती की खुबशुरती भी ठीक ठंग से दिखाया है। राजा रतन सेन के पराक्रम और अलाउद्दीन खिलजी के क्रूरता को भी दिखाया है।

दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के रोल मे बिल्कुल फीट है। शाहिद कपूर भी राजा रतन सेन के रोल मे बिल्कुल फीट है। अलाउद्दीन खिलजी का रोल भी रणबीर सिंह ने ठीक ठंग से किया है।




पद्मावत फिल्म का म्यूजिक भी बहुत बढिया है। संचित बल्हरा के साथ मिलकर भंसाली ने बैकग्राउंड तैयार किया है। म्यूजिक मे राजस्थानी धुन भी है। इर फिल्म का घूमर साँग हिट है।

इतिहास में रानी पद्मिनी की कहानी |History Of Rani Padmavati / Padmini in Hindi



Related Posts